पटना, दिसम्बर 8 -- विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा के टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर मुसलमानों की मजहबी भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं। बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित मस्जिद निर्माण का मकसद धार्मिक आस्था नहीं, अपितु सत्ता के लिए सौदेबाजी करना है। वे मुसलमानों के जख्म को कुरेदने का काम कर रहे हैं। कभी सैयद शहाबुद्दीन ने मस्जिद को सियासत की सीढ़ी बनाने का काम किया था। अब हुमायूं कबीर मस्जिद के सहारे सत्ता की लिप्सा मिटाना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...