दरभंगा, मई 11 -- घनश्यामपुर। भारतीय वायुसेना में फाइटर प्लेन उड़ानेवाली पहली महिला पायलट भावना कंठ पर आज पूरा देश नाज कर रहा है। दरभंगा जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बाऊर गांव निवासी तेज नारायण कंठ तथा गृहिणी राधा कंठ की लाडली बेटी भावना कंठ की इस सफलता के पीछे उनकी मां का अहम योगदान रहा है। भावना के पिता आईओसी में इंजीनियर थे। मां राधा कंठ ने पति के साथ मिलकर भावना के हौसले की उड़ान को मुकाम तक पहुंचाया। 'हिन्दुस्तान से शनिवार को हुई बातचीत में राधा कंठ ने बताया कि भावना बचपन से ही आसमान में उड़ते पक्षियों, प्लेन आदि को देखकर पायलट बनने का सपना देखा करती थी। वह पढ़ाई में भी मेधावी थी। राधा कंठ ने बताया कि जब भारत सरकार ने प्रायोगिक तौर पर भारतीय वायुसेना में महिलाओं के लिए फाइटर स्ट्रीम खोलने का निर्णय लिया तो भावना इसकी तैयारी में जुट गई। अं...