बागेश्वर, नवम्बर 16 -- सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रंग फॉर यूनिटी हाफ मैराथन का आयोजन किया। युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा के साथ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 90 युवाओं ने मैराथन में हिस्सा लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, ब्लॉक प्रमुख गरुड़ किशन बोरा, जिला पंचायत सदस्य दीपक खुल्वे ने हरि झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराई। करीब 12 किमी की मैराथन बैजनाथ से शुरू हुई, सिमार पुल से वापस बैजनाथ पेट्रोल पम्प के पास समाप्त हुई। युवतियों में भावना ने 31 मिनट में दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, मनीषा ने 51 मिनट में दूरी तय कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बबीता गोस्वामी ने 52 मिनट में उक्त दूरी तय कर तृतीय स्थान पाया। बालक वर्ग में हरीश बोरा ने 28 मिनट में दूरी तय कर प्रथम, रोहन गोस्वामी ने 29 मिनट में ...