बेगुसराय, मई 11 -- बेगूसराय। सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस बड़े ही उत्साह और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। सुबह की सभा में छात्रों ने मातृ दिवस पर भाषण दिया। इसमें मां के महत्व और हमारे जीवन व दुनिया में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में बच्चों की माताओं को तिलक लगाकर एवं गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। सभी माताओं ने भी विभिन्न गीतों पर सुंदर प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की माताओं ने प्राचार्या अनीता तलवार एवं विद्यालय की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रिषिका राज को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...