कानपुर, फरवरी 20 -- कानपुर। पीपीएन महाविद्यालय में गुरुवार को भारतीय काव्य और सौंदर्यशास्त्र पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओंकार उपाध्याय ने भारतीय साहित्य और कला की समृद्ध परंपराओं पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कवि और नाटककार विभिन्न भावनाओं को जागृत करते हैं ताकि दर्शकों के लिए एक समग्र अनुभव बनाया जा सके। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया व विभागाध्यक्ष प्रो. बीडी पांडेय ने वक्ताओं का परिचय कराया। संचालन प्रो. सुमन सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ. चंचल शर्मा, डॉ. राम नरेश पटेल व डॉ. सतीश चंद्र ने भी तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर प्रो. जीडी दुबे, प्रो. मधुरबाला यादव, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. एके सिंह, प्रो. निधि कश्यप, डॉ. शैलेंद्र...