मेरठ, जुलाई 4 -- गांव छिलौरा निवासी संजय रविवार को पत्नी और बच्चों के साथ सुसराल शादी समारोह में गया हुआ था। संजय अपने मकान पर ताला लगाकर गया था। इसी दौरान चोरों ने मकान की दीवार फांदकर कमरे में लगा ताला तोड़ते हुए सेफ में रखे जेवरात और 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। गांव छिलौरा निवासी संजय मोहकमपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। अपनी पत्नी माला, तीन बच्चों को लेकर सुसराल में शादी में शामिल होने भोजपुर के गांव कलछीना गया हुआ था। बुधवार देर शाम वह घर लौटे तो उसके मकान के ताले और कमरे का जंगला टूटा हुआ था। सेफ में रखी सोने की चेन, गले के दो हार, एक अंगूठी, दो जोड़ी पाजेब, छह जोड़ी बिछुवे और 20 हजार रुपये चोर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...