मेरठ, अगस्त 8 -- फाइनेंस कंपनी के एजेंट और उसके साथी से पचगांव पटटी के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर 82 हजार रुपये लूट लिए। सूचना मिलने पर एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। बुलंदशहर के गांव बुढला निवासी दीपक और उसका दोस्त अरुण निवासी गांव दादरी दौराला फ्यूजन फाइनेंस कंपनी में कलेक्श्न एजेंट हैं। दीपक और अरुण बाइक से गांव स्याल से कलेक्श्न के बाद पचगांव पट्टी अमर सिंह जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों को रोकने की कोशिश की। रास्ते में कीचड़ होने से अरुण बाइक से उतर गया और बदमाशों ने दीपक की कनपटी पर तमंचा लगा उससे दो मोबाइल और बैग लूट लिया। दीपक के बैग में 82 हजार रुपये थे। बदमाशों के फरार होने के बाद अरुण ने अपने फोन से कंट्रोल रूम और अधिकारियों को लूट की ...