पौड़ी, नवम्बर 13 -- गढ़वाल वन प्रभाग की थलीसैंण रेंज के सौंठ गांव में भालू ने एक ग्रामीण को घायल कर दिया। भालू के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। थलीसैंण रेंज के रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार को सौंठ गांव का पाली तोक निवासी 65 साल के मान सिंह पशुओं के साथ जंगल गए थे। तभी यहां भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके बाएं हाथ की हथेली पर घाल के निशान हुए है। जिले के राठ क्षेत्र में भालू ने आतंक मचाया हुआ है। राठ क्षेत्र के थलीसैंण व पैठाणी में पिछले तीन महीने से भालू के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। थलीसैंण के सौंठ, कठ्यूड, कुचौली नौड़ी व मंजरी गांव के साथ ही पैठाणी के कई गांवों में भालू ने एक के बाद अभी तक करीब 35 से अधिक मवेशियों को निवाला बना दिया है। ...