चंदौली, जून 23 -- नौगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नरकटी गांव के समीप जंगल में रविवार को भेड़ बकरी लेकर चराने गये पशु पालक 30 वर्षीय बिमलेश पाल पर भालू ने हमला कर दिया। इस दौरान भालू ने पशु पालक को गंभीर रुप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण और वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग की टीम ने घायल को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां स्थिति गंभीर देश डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। नरकटी गांव निवासी बिमलेश पाल भेड़ और बकरी पालन कर परिवार की भरण पोषण करता है। वह रविवार की दोपहर भेड़ और बकरियों को गांव से सटे जंगल में लेकर चराने पहुंचा। इसी दौरान अचानक भालू ने पहुंचकर हमला कर दिया। भालू के हमला से पशु पालक का चेहरा क्षत विक्षत हो गया। इस दौरान पशु पालक के शोर मचाने पर ग्रामीण और वन विभाग की टीम पहुंच गई। इसके बाद भालू भाग निकला। वन विभाग ...