चंदौली, दिसम्बर 7 -- नौगढ़(चंदौली) हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ थाना क्षेत्र के लेहड़ा जंगल में रविवार की सुबह भालू ने अधेड़ पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीण घायल को आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर चकिया संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के सेमराकुशहीं गांव निवासी 55 वर्षीय विभूति खरवार गांव के समीप ही लेहड़ा जंगल में रविवार की सुबह सूखी लकड़ी लेने गया था।इस दौरान विभूति पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घायल के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर भालू भाग निकला। ग्रामीण आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चकिया संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...