देहरादून, दिसम्बर 19 -- गोपेश्वर। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सेम सांकरी में गुरुवार की रात्रि में भालू ने गौशाला तोड़कर एक गाय को मार दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना रावत और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सेम में भालू ने ताजबरसिंह भंडारी की गौशाला तोड़कर गाय को मार दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने कहा वन विभाग की टीम पहुंचकर क्षेत्र में निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...