रुद्रप्रयाग, अगस्त 10 -- मुख्यालय स्थित पुनाड़, भाणाधार और डांगसेरा में भालू का आतंक जारी है। एक ओर लोग रात होते ही दशहत में आ रहे हैं वहीं भालू अब कई जगहों पर हमले की घटना को भी अंजाम देने लगा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। बीते दिन मुख्यालय से लगे डांगसेरा गांव में भालू ने गौशाला के दरवाजे को तोड़कर वहां बंधी गाय को घायल कर दिया। गाय के जोर-जोर से रंभाने पर पशुपालक गोशाला पहुंचा और भालू पर डंडे से हमला कर उसे भगाया। इस दौरान भालू ने पशुपालक पर हमला का प्रयास भी किया, किंतु अन्य लोगों की आवाज सुनकर वह भाग गया। बीते कई समय से जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान है। डांगसेरा निवासी जय प्रकाश नौटियाल ने बताया कि गौशाला के दरवाजे तोड़कर अंदर बंधी गाय को भालू ने नाखुन और दांतों से हमला कर बुरी तरह लहुलुहान कर ...