सोनभद्र, अक्टूबर 5 -- मधुपुर। सुकृत चौकी क्षेत्र के सुकृत के जंगल में रविवार की दोपहर लकड़ी बीनने गई 52 वर्षीय बानो पत्नी नायाब निवासी सुकृत पर भालू ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद महिलाओं ने वहां पहुंचकर किसी तरह उसे भालू के चंगुल से छुड़ाया। ग्रामीणों ने एंबुलेस से महिला को मधुपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। सोनभद्र डांडिया नाइट आठ को सोनभद्र। तरुण महिला केसरवानी क्लब के तत्वाधान में 8 अक्टूबर की शाम को भव्य सोनभद्र डांडिया नाइट का आयोजन राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल परिसर में किया गया है। तैयारी को लेकर रविवार को आयोजन समिति ने बैठक की। बताया कि इसमें डांस के साथ साथ लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। इस कार्यक्रम में एक साथ तीन सौ से अधिक...