विकासनगर, नवम्बर 14 -- जौनसार-बावर क्षेत्र के खरोड़ गांव की एक महिला ने अपनी सूझ-बूझ और साहस से भालू के हमले से अपनी जान बचा ली। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जब खरोड़ा गांव की 45 वर्षीय फकीरी देवी अपने पशुओं के लिए चारा लेने छानीधार क्षेत्र में गई थीं। अचानक झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। फकीरी देवी ने बताया कि वह दरांती लेकर घास काट रही थीं कि तभी भालू ने पीछे से आकर उनके चेहरे और पीठ पर पंजे मारने शुरू कर दिए। उन्होंने कहा कि मैं दरांती से बचाव करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अचानक गिर पड़ी और कुछ समय के लिए अचेत हो गई। इस बीच भालू ने उन्हें कई बार पलटा, परंतु फिर किसी वजह से वहां से भाग गया। इस घटना में फकीरी देवी के शरीर पर कई जगह गहरे घाव आए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। फकीरी देवी खरोड़ा गांव की रहने वा...