लातेहार, अक्टूबर 11 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम तंबोली अंतर्गत टोला गद्दीदरा गांव में गुरुवार की शाम भालू के हमले से 12 वर्षीय आदिम जनजाति नाबालिग युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। शुक्रवार की सुबह युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गुमला उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल युवक के पिता परदेशिया कोरवा ने बताया कि बेटा विजय कोरवा घर से थोड़ी दूरी पर मवेशी चराने गया था। लौटने के दौरान झाड़ी में छुपा हुआ एक भालू ने अचानक से हमला कर दिया। बच्चे की चिल्लाने पर आवाज सुनकर आसपास के मौजूद ग्रामीण दौड़कर वहा पहुंचे। लोगों को आता देख भालू भाग गया। सड़क बेहतर नहीं होने और रात हो जाने के कारण बच्चा को अस्पताल नहीं लाया गया। इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। वहीं वनपाल ...