सोनभद्र, सितम्बर 17 -- सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोनभद्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के थाना सरई के बरगवां वन रेंज में मंगलवार की शाम भालू के हमले से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत दोनों लोग जंगल में बकरी चरा रहे थे। उन्हें बचाने के लिए युवक पहुंचा था। सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन शुरु कर दिया है। वहीं घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिंगरौली जिले के थाना सरई के बरगवां वन रेंज के खनुआ-जमगड़ी के जंगल में मंगलवार को 45 वर्षीय हीरा अगरिया और 44 वर्षीय शिवकुमार पटेल दोनों निवासी खनुआ थान सरई बकरी चराने गए थे। वहीं पास में ही गजरा-बहरा निवासी 45 वर्षीय गणेश बैस अतिथि शिक्षक मझौलीपाठ विद्यालय भी बैठे हुए थे। अचानक खनुआ के जं...