गढ़वा, मार्च 8 -- खरौंधी। थानांतर्गत चंदनी गांव में शुक्रवार सुबह जंगली भालू के हमले में 10 लोग घायल हो गए। घायलों में चंदनी गांव निवासी तौफीक अंसारी, कईल प्रजापति, मोतीचंद राम, डीसी प्रजापति घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि केतार से भालू सुबह चंदनी गांव पहुंचा। गांव पहुंचकर हमला के लिए लोगों को दौड़ाना शुरू कर दिया। किसी तरह लोग हमले में बचने की कोशिश करते रहे। उसी क्रम में भालू नंदलाल मेहता के झोपड़ी में चला गया। वहां करीब पांच घंटे तक पड़ा रहा। वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ने के लिए लातेहार से भी टीम को बुलाने का प्रयास किया। शाम लगभग चार बजे भालू झोपड़ी से निकल कर भाग गया। बाद में वन विभाग की टीम भी वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...