गढ़वा, मार्च 6 -- भवनाथपुर। केतार थानांतर्गत छाताकुंड के जोगियाबीर निवासी नारायण गुप्ता भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गुरुवार को अहले सुबह शौच के लिए पास के ही बघमनवा जंगल की ओर गया हुआ था। उसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। वहीं उसके साथ गये दोस्त बाल बाल बच गये। घटना के बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। युवक पर भालू के हमले की जानकारी मिलते ही रेंजर प्रमोद कुमार के सूचना पर वनरक्षी निशांत कुमार पप्पू अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा दिलाने की बात कही। परिजनों ने बताया कि नारायण गुरुवार की अहले सुबह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ शौच के लिए गांव के पास ही बाघमनवा जंगल की ओर गया था। उसी दौरान अचानक उस पर भालू ने हमला कर गंभीर ...