पिथौरागढ़, अक्टूबर 12 -- मुनस्यारी। गांव से मुनस्यारी की ओर पैदल आ रहे पुष्कर राम पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में पुष्कर के सिर, कान और चेहरे में चोट आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। रविवार को तल्ला जोहार के देरुखा निवासी पुष्कर राम पैदल चलकर मुनस्यारी की ओर आ रहे थे। थामरी कुंड के समीप भालू ने अचानक हमला कर दिया। कुंड के पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...