जमशेदपुर, फरवरी 19 -- जमशेदपुर। वन विभाग की ओर से रेस्क्यू किए गए भालू के बच्चे का टाटा जू के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति सामान्य बताई गई है। वन विभाग ने राखामाइंस के पास एक गांव में तस्करी के इरादे से छिपाकर रखे भालू के बच्चे का रेस्क्यू किया है। भालू के बच्चे के सिर पर जख्म है। इलाज के लिए उसे टाटा जू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। टाटा जू के निदेशक नईम अख्तर के मुताबिक, भालू का बच्चा खतरे से बाहर है। उसकी स्थिति सामान्य है। वह तेजी से ठीक हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...