उत्तरकाशी, दिसम्बर 8 -- उत्तरकाशी, संवाददाता। जिले में निरंतर बढ़ रहे भालुओं के हमले व आवासीय बस्ती की ओर भालू की आवाजाही से दहशत में आये ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग ने टीमें गठित कर दी है। जो भालू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ ही भालुओं को भगाने का कार्य कर रही है। डीएम प्रशांत आर्य के निर्देश पर बाड़ाहाट रेंज में भालू की चहल कदमी से दहशत में आये निसमोर,बसूंगा, साल्ड क्षेत्र के लिए वन विभाग ने टीम गठित कर दी है। सोमवार को वन कर्मियों ने बसूंगा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें भालू से बचने की जानकारी दी और गांव में गश्त कर ग्रामीणों को वीयर स्प्रे वितरित किए। रेंज अधिकारी बाड़ाहाट मुकेश रतूड़ी ने बताया कि क्षेत्र में भालूओं को भगाने के लि अनुभाग अधिकारी निसमोर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में तीन वन दरोगा स...