गढ़वा, नवम्बर 24 -- रंका। रेनबो क्लब के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को मैच हाईस्कूल के मैदान में बरवाडीह बनाम भालुआनी फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। भालुआनी की टीम ने मैच के पहले हाफ में एक गोल कर बरवाडीह पर बढत बना ली। बरवाडीह की टीम ने दूसरे हाफ में मारी एक गोल मारकर बराबर कर लिया। बाद में भालुआनी ने दो और गोल कर मैच 3-1 से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भालुआनी के जितेंद्र सिंह को दिया गया। मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, सचिव मोमताज रंगसाज, इंद्रदेव राम, विनोद चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...