पीलीभीत, सितम्बर 16 -- बीसलपुर। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम हरुनगला निवासी विजेंद्र पाल पुत्र छोटेलाल ने बीसलपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा गया की 12 सितंबर को शाम साढ़े पांच बजे दिनेश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम पुरैना के खेत में वह मजदूरी पर स्प्रे कर रहा था। तभी पड़ोस के खेत स्वामी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश ने उसके साथ गाली गलौज की विरोध करने पर उसके भाला मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खेत मालिक दिनेश ने जब उसको बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...