बदायूं, अगस्त 5 -- सोमवार की सुबह खेतों में घूम रही छुट्टा गोवंश को किसी ने भाला मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल गाय ने तड़प तड़प का दम तोड़ दिया। जिसको देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फूट और सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिर गाय को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं इसकी सूचना बजरंग दल को दी गई। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने इस घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव खंदक की है। खेतों पर घास चर रही गर्भवती गाय को खेत की रखवाली कर रहे किसी किसान ने भाला मारकर घायल कर दिया। गाय तड़पती हुई दूसरे खेत में पहुंच गई और वहां तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी ...