बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- भाला फेंक में सीमरन और ऋषभ ने मारी बाजी नालंदा एथलेटिक्स मीट 2025 में 600 खिलाड़ियों ने दिखाया दम खिलाड़ी मन से खेलें, तभी जीत संभव : एसडीपीओ कहा- खेल से समाज में आएगा बड़ा, मेडल लाकर पाएं नौकरी फोटो : हरनौत स्टेडियम : हरनौत फुटबॉल स्टेडियम में रविवार को नालंदा एथलेटिक्स मीट 2025 में दौड़ लगाते खिलाड़ी। बिहारशरीफ/हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत के फुटबॉल खेल स्टेडियम में रविवार को एक दिवसीय नालंदा एथलेटिक्स मीट 2025 प्रतियोगिता हुई। इसमें नालंदा जिला के लगभग 400 खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। इसमें भाला फेंक में 16 आयु वर्ग बालिका में सीमरन कुमारी ने तो इसी आयु वर्ग बालक में ऋषभ कुमार ने बाजी मारी। 400 मीटर रेस में मान्या कुमारी ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में 600 से अधिक खिलाड़ियों ने दम दिखाया। इस प्रतियोगि...