धनबाद, दिसम्बर 25 -- झरिया। भालगाढ़ा प्रीमियर लीग 2025 सीजन 7 स्वर्गीय बजरंगी कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्वर्गीय बजरंगी कुमार की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही है।पहला मैच अमित 11 और चांद 11 के बीच खेला गया। मौके पर बिनोद सिंह, उदय प्रताप सिंह, सुंदिष्ट कुमार , संगीत सिंह , नरेश यादव, मिनकी अग्रवाल , अंकुर अग्रवाल , हरीश कजरिया , आयुष गुप्ता , राज छावड़ा गौरव सिंह उर्फ मिरिंडा , अमित कुमार राम , राजीव कुमार , डिशु रवानी , सन्नी राम , आकाश कुमार , गोविंद, राणा सिंह , अंकित वर्मा , विकाश राम , प्रीतम कुमार , साजन रवानी , सूरज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...