सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। राज्यस्तरीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की बालिका टीम ने तिरहुत प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए उपविजेता बन नाम रौशन की है। खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025 में बिहार के सभी प्रमंडल की टीम ने भाग लिया। इसमें तिरहुत प्रमंडल से सीतामढ़ी के भारोत्तोलन खिलाड़ियों ने भी भाग लिया l इसमें सीतामढ़ी के अंडर 17 बालक में 79 किलो भार वर्ग में अंकित सिंह को सिल्वर मेडल, 88 किलो भार वर्ग में तन्मय सिंह को सिल्वर तथा 98 किलो भार वर्ग में उदय कुमार को ब्रॉउज मेडल मिला है l वही बालिका वर्ग अंडर 17 में 53 किलो भार वर्ग में गरिमा भारती ब्रॉउज मेडल जीती है। वही 77 किलो भार वर्ग में साईं सिमरन को गोल्ड मेडल मिला है l अंडर 19 में 58 किलो भार वर्ग में...