सोनभद्र, नवम्बर 23 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। बीएलओ और सुपरवाइजरों द्वारा हालांकि घर-घर गणना प्रपत्र वितरित कराये जा रहे है लेकिन भारी संख्या में दशकों पूर्व स्थानान्तरित परियोजना कर्मियों के भी नाम मतदाता सूचियों में होने से बीएलओं परेशान है। कहना है किआवासों पर पहुंचने पर पता चलता है कि मतदाता स्थानान्तरित अथवा सेवानिव़त्त हो चुका है। तमाम बीएलओं का कहना है कि परियोजना प्रबन्धकों से सीधे स्थनान्तरित कर्मी मतदाताओं की सूचियां लेकर नाम हटवायें तो बार-बार चक्कर लगाने से राहत मिल सकती है। सुपरवाइजर दीपक यादव का कहना है कि ऐसे मतदताओं का जो स्थानान्तरित या सेवानिवृत्त हो चुके है,का नाम हटाने के स्पष्ट आदेश है। इस बीच एडीएम, नोडल अधिकारी बीडीओं आदि स...