गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस ने कमर कस ली है। गुरुवार को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ.राजेश मोहन ने बैठक में सभी सहायक पुलिस आयुक्त और यातायात निरीक्षक मौजूद रहे। बैठक में डॉ. राजेश मोहन ने यातायात के सफल संचालन और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध दो चरणों में लागू होगा। पहले चर में 12 अगस्त को शाम पांच बजे से 13 अगस्त को दोपहर 12बजे तक रहेगा। इसके अलावा दूसरा चरण 14 अगस्त को शाम पांच बजे से 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक रहेगा। हालांकि, आवश्यक सामग्री वाले वाहन, जैसे दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड, दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। ए...