भागलपुर, जुलाई 30 -- अकबरनगर थाना के समीप मंगलवार को भारी वाहनों की आवाजाही और कांवरियों की बसों के कारण अकबरनगर-शाहकुंड और अकबरनगर-सुल्तानगंज मार्ग पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हुई। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास समपार गेट के तकनीकी कारणों से बंद होने से वाहनों का दबाव अन्य मार्गों पर बढ़ गया। जिससे जाम की समस्या गंभीर हो गई। स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक घंटों जाम लग चुका था। दोपहिया वाहनों और पैदल राहगीरों को संकरे रास्तों से निकलना पड़ा। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि भारी वाहनों के कारण अक्सर जाम लगता है, लेकिन मंगलवार की स्थिति अधिक गंभीर थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से रेल ओवरब्रिज निर्माण और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की मांग की ह...