गंगापार, सितम्बर 16 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज रीवा हाईवे के डांडो चौराहे से खौरिहा जाने वाले संपर्क मार्ग पर भारी वाहन गिट्टी, बालू आदि लाद कर सरपट दौड़ रहे हैं। इससे सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसके कारण सड़क पर पैदल चलना कठिन हो गया है। क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत विभागियों अधिकारियों से कई बार किया है किन्तु कार्रवाही नहीं हो सकी है। इससे लोगों का चलना कठिन हो गया है। बताया गया कि इसी मार्ग से नियमित जारी और पटेल नगर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आते जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...