मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने की पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर 333 लीटर विदेशी शराब जब्त की। मौके से तीन मोटरसाइकिल व एक ऑटो को भी कब्जे में लिया है। चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जब्त शराब पंजाब निर्मित है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि शेखपुर में शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है। तुरंत कार्रवाई कर पकड़ी जा सकती है। इसके बाद उस इलाके की घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...