मोतिहारी, सितम्बर 11 -- भारी मात्रा में शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट गांव में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। एएलटीएफ-2, सेंट्रल एएलटीएफ व मुफस्सिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग ब्रांड का 563 पीस शराब बरामद किया है। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर मधुबनीघाट गांव निवासी संतलाल जायसवाल है। पूछताछ में उसने कई अहम खुलासा किया है। इसके आधार पर सिंडिकेट से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय के नेतृत्व में छापेमारी की गई। तस्कर होम डेलिवरी के लिए घर में शराब को छुपाकर रखा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...