मधेपुरा, जून 9 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड एक स्थित एक घर में छापामारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। इस दौरान शराब कारोबारी प्रभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की मात्रा 35.25 लीटर बतायी गयी है। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि सदर थाना की दिवा गश्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक श्यामदेव ठाकुर को सूचना मिली कि वार्ड एक निवासी प्रभाष कुमार अपने घर में विदेशी शराब छिपा कर रखा है। सूचना के बाद सदर थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गयी। सदर थाना से अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी और जवानों को भेजा गया। सूचना के अनुसार पुलिस टीम वार्ड एक में प्रभाष कुमार के घर पहुंची। पुलिस टीम को देख वह भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। उसके घर की तलाशी लेने पर अलग-अलग ब्रांड की 90 बोतल विदेशी ...