दरभंगा, सितम्बर 29 -- दरभंगा। मब्बी थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम कोठिया गांव के एक नवनिर्मित घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। घर से 53 कार्टन में 100 एममल की कुल 6360 बोतल कफ सीरप पाई गई। मकान कमतौल थाना क्षेत्र के मीठा गांव निवासी श्याम महतो का बताया जाता है। पुलिस को देख श्याम अपने एक अन्य सहयोगी के साथ वहां से भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष रोशन कुमार ने बरामद कफ सिरप की जांच औषधि निरीक्षक संदीप साह से करायी। औषधि निरीक्षक ने जांच रिपोर्ट में सिरप को नारकोटिक्स प्रकार का बताया। बरामद सिरप को लेकर मकान मालिक श्याम महतो के अलावा बाजार समिति चौक पर जगदंबा मेडिकल नाम से दवा दुकान चलाने वाले विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अलीनगर मोहल्ला निवासी रामकुमार महतो उर्फ राजकुमार महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है...