बहराइच, जून 21 -- रुपईडीहा, संवादाता। बड़ी मात्रा में नशीली दवा भारत से नेपाल ले जा रहे युवक को नेपाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी दीपक पातली ने बताया कि रुपईडीहा से भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाएं व स्मैक नेपाल पहुंचाई जा रही हैं। शनिवार को नेपाली थाना जमुनहा की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1960 पत्ता नशीली दवा बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाली जिला जुम्ला नगर पालिका के वार्ड नं 10 निवासी हृदेश खत्री के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...