शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- ददरौल, संवाददाता। थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के बाड़ीगांव मार्ग पर लंबे समय से चल रही अवैध फैक्ट्री में जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली खाद और उर्वरक बरामद किया। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को भी जांच के दायरे में लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री कई दिनों से संचालित हो रही थी और भारी वाहन नियमित रूप से माल लोड करते हुए जाते थे, जबकि बाहर कोई बोर्ड या सूचना नहीं लगी थी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि प्रकरण में कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुई है, और बरामद मात्रा तथा फैक्ट्री संचालक का नाम कार्यवाही पूर्ण होने के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा। अधिकारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसानों को नकली खाद और उ...