सीवान, दिसम्बर 30 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के मडसरा मठिया व नंदा टोला गांव में पुलिस ने 28 दिसंबर को छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया। इस संबंध में पुअनि विजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान धर्मेंद्र महतो, सविता देवी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के बगौरा पासी टोला में सोमवार को कईं घरों छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई है। छापेमारी में 10 लीटर की थैली में 16 थैली बरामद की गई। कुल 160 लीटर देसी शराब बरामद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...