औरंगाबाद, जुलाई 23 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ढिबर पिपरा नहर पुल के समीप कार्रवाई करते हुए 352.5 लीटर शराब जब्त की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि जब्त शराब में 625 बोतल विदेशी शराब है जिसकी कुल मात्रा 112.5 लीटर और 240 लीटर देसी शराब शामिल है। कार्रवाई के दौरान तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के वंशी बिगहा गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में हुई है। फरार तस्करों की तलाश के लिए जब्त बाइकों और गिरफ्तार तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई है। इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है।...