पाकुड़, जून 13 -- पाकुड़। विशेष टीम ने एक घर में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। मामला पाकुड़िया थाना क्षेत्र के डोमनगड़िया गांव की है। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से एक घर में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है और क्षेत्र के पत्थर खदानों में बरामद किया जाता है। एसपी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने राजा मियां के घर में छापेमारी किया। छापेमारी करते देख सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने राजा मियां के पुत्र शमशुल हसन को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस ने पूछाताछ किया। पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग क्षेत्र के पत्थर खदानों में अवैध विस्फोटक का सप्लाई किया करता था। आरोपी के घर से 2160 पीस डेटोनेटर और 93...