गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने गांव हरसरू में छापा मारकर एक टीन शेड के कमरे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों से 128 पेटी शराब और 18 पेटी बीयर बरामद की है। सेक्टर-10ए थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार को सूचना मिली थी कि गांव हरसरू में एक टीन शेड का गोदाम है। इस गोदाम से राजस्थान की कोटपुतली के गांव मुंडवारा निवासी देशराज और जम्मू कश्मीर के बारामूला के गांव फागी पोरा निवासी मुदासीर अहमद मीर अवैध रूप से शराब सप्लाई करने का कारोबार करते हैं। इन दोनों के पास दो गाड़ियां हैं, जिनके माध्यम से शराब लाकर गुरुग्राम में सप्लाई की जाती है। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक ने एक टीम बनाई। इसमें मुख्य सिपाही हरीश, सिपाही महेश और सतेंद्र कुमार शामिल हुए...