बगहा, सितम्बर 8 -- बैरिया। श्रीनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सूर्यपुर से 216 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है ।वही मौके से धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने दो धंधेबाजों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि सूचना मिली कि धंधेबाज अवैध शराब की खेप गंडक दियारा के रास्ते सूर्यपुर के तरफ आने वाला है। जिसकी जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम गठित कर सूर्यपुर घाट के पास घेराबंदी कर छापेमारी की गई ।जिसमें 216 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। वहीं पुलिस को देखते ही धंधेबाज मौके से भागने में सफल हो गये । पुलिस ने भागे हुए दो धंधेवाजों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनके सभी ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दिया ...