बागपत, जुलाई 15 -- कांवड़ मार्ग आस्था के रंग में रंगा हुआ नजर आने लगा है। इस साल बड़ी संख्या में स्टील के कलश कांवड़ भी देखने को मिल रहे हैं। खासकर युवाओं में स्टील के कलश का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। भारी भरकम कलश कांवड़ की संख्या में इस बार कांवड़ियों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के शिवभक्त बागपत से होकर गुजरते हैं। शिव भक्त कांवड़िये 11 लीटर से 200 लीटर तक गंगाजल स्टील क्लश में भरकर बोल बम के जयकारा लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहे हैं। सनातन धर्म में कांवड़ यात्रा को तीर्थ समान माना गया है। बांस के डंडों में दोनों ओर स्टील के कलश बांधकर शिव भक्त कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। किसी कांवड़ में दो कलश है तो किसी में 6 और 8 स्टील के कलश बंधे हुए हैं। स्थानीय शिवालियों में पहुंचने के बाद भक्...