सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- म्योरपुर। लोक आस्था का छठ महापर्व के तीसरे दिन म्योरपुर तालाब, सुलमनिया नदी गोविंदपुर तालाब, लिलासी, किरबिल रास पहरी तालाब में सैकड़ो महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर देश समाज और परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। भारी बारिश होने के बाद भी आस्था भारी रही। ग्रामीण अंचलों में दर्जनों घाटों तालाबों में हजारों व्रती महिलाओं ने सोमवार शाम को गाजे बाजे के साथ छठ घाट पहुंचे। घाटों पर बने वेदी का पूजन पाठ कर स्नान करने के बाद डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया। व्रती महिलाओं ने रास्ते में लेट कर छठ घाट पहुंचे। चारों तरफ छठ गीत से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर म्योरपुर पुलिस और जय बजरंग सेवा समिति के लोग लगे रहे। बाजारों में खरीददारी करने के लिए लगी रही भीड़ बीजपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ ...