सीतामढ़ी, अक्टूबर 5 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से आम लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। हथिया नक्षत्र में हुई भारी वर्षा से प्रखंड क्षेत्र के जमला परसा, बड़हरवा, मनियारी, बोकठा, बराही चिन्तामन, मसाही, छौरहिया, कोठिया राय, अम्बा खूर्द, सोनौल, मड़पा ईश्वर दास, हरपुर पीपरा, दादनचक, सोनौल सुब्बा, नन्हकार सिमरदह, सिमरदह कला, कंसारा, नरकटिया, नरहा, रमनगरा, मोहनी मंडल समेत प्रायः प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा खेतों में रोपे गये धान एवं ईंख फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसे देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के किसान जीवछ सिंह, शंभू शंकर सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राम बालक साह, इन्दल राय समेत कई किसानों ने डीएम से सुप्पी प्रखंड क्षेत्र में भारी वर्षा से हुई फसल क्षति का आकलन कराकर किसानों को फसल क्षति अनुदान राशि का भुगतान कराने की...