कोडरमा, सितम्बर 28 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश से तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण शनिवार की दोपहर चार फाटक और खोले गये। इस तरह कुछ आठ फाटक खोले जा चुके हैं, जिसके माध्यम से करीब 1800 के आसपास क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डीवीसी का हाइडल(दो यूनिट दो-दो मेगावाट, बिजली उत्पादन) संचालित हो रहा है, जिसके माध्यम से करीब 650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह कुल 2500 हजार क्यूसेक पानी डैम से निकासी हो रही है। बता दें कि इसके पूर्व 15 सितंबर चार फाटक खोले गये थे। हालांकि अभी भी डैम का वार्निंग लेबल 1218.78 फीट से पानी काफी नीचे हैं। बता दें कि इसके पूर्व 22 अगस्त को भी डैम में डैम का वाटर लेबल बढ़ने से डैम का आठ खोलकर करीब एक हजार क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा था। करीब एक सप्ताह के बाद स्थिति सामान्य होने पर गेट को बंद कर ...