गिरडीह, अक्टूबर 4 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर इलाके में पहली अक्टूबर की रात में हुई भारी बारिश के कारण औंरा पंचायत के दामा गांव स्थित बजरंग बली मंदिर की चहारदीवारी ढह गयी है। इससे 5 लाख रुपए का नुकसान की संभावना है। बारिश के कारण मंदिर कैंपस की चहारदीवारी ढहने की सूचना 2 अक्टूबर को गांव में फैल गई। तब बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचें और मामले से अवगत हुए। उप मुखिया जितेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि मंदिर का लंबा-चौड़ा कैंपस है और चहारदीवारी से घिरा हुआ था। भारी बारिश के कारण एक अक्टूबर की रात में चहारदीवारी ढह गयी। उन्होंने बताया कि चहारदीवारी ढहने से लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर भारी बारिश के कारण इलाके के विभिन्न जलाशयों में पानी लबालब भरा हुआ है। कुआं से लेकर नदी, तालाब और पोखर में पानी भर गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...