लखीसराय, अगस्त 6 -- रामगढ़ एक संवाददाता। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच रामगढ़ निवासी सीताराम राम के पुत्र रुपेश राम का घर अचानक बारिश के कारण गिर गया। वहीं रामगढ़ के नंदनामा पंचायत के शाह नगर गांव में भी बारिश से तीन परिवार का घर गिर गया। बताया जाता है कि भारी बारिश के कारण रामप्यारे यादव के पुत्र सुशिल यादव व राजकिशोर यादव का घर गिर गया।वहीं इसी गांव के बृजनंदन यादव के पुत्र गौतम यादव का मकान और स्व. जागेश्वर यादव के पुत्र चंचल कुमार का मकान भी बारिश में गिरकर धरासायी हो गया। मकान गिर जाने से चारों परिवार पर आफत आन पड़ी है। सभी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...