भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। नेपाल समेत उत्तर बिहार के तमाम जिलों में हुई भारी बारिश से प्रमुख नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जिससे भागलपुर में बह रही गंगा और कोसी में पानी बढ़ गया है। हालांकि तमाम जगहों पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। गंगा का जलस्तर हाथीदह, मुंगेर से मिल रहे दबाव के चलते सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव में बढ़ गया है। कोसी नदी भी 48 घंटे में औसत 15 सेमी तक बढ़ी है। खगड़िया के दबाव से कोसी का जलस्तर नवगछिया से कुरसेला में उफान पर है। कोसी का मिलन कुरसेला में गंगा से होता है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में डुमरी (खगड़िया) में 18 सेमी, विजय घाट में 17 सेमी और कुरसेला में 14 सेमी बढ़ी है। कोसी नदी डुमरी में 32.66 मीटर से बढ़कर 32.84 मीटर, विजय घाट पुल के पास 2...