रांची, जून 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत डोडमा गांव में गुरुवार सुबह भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय युवक राजकुमार मांझी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राजकुमार अपने रिश्तेदार इंदर मांझी के घर की मरम्मत कार्य में अन्य लोगों के साथ जुटा था। इस बीच बारिश के कारण पहले से कमजोर हो चुकी दीवार अचानक गिर गई, जिससे राजकुमार मलबे में दब गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने उसे तुरंत मलबे से बाहर निकालकर खूंटी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया। मगर परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि राजकुमार खूंटी शहर में एक मेडिकल दुकान में कार्य करता था। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों और गांव म...